आतंकवादी रिहा हुए तो पंजाब की अमन शांति के लिए होगा बहुत बड़ा खतरा

जालंधर :- पंजाब की जनता की सुरक्षा करने वाला और पुलिस का दिमाग़ कहे जाने वाला ख़ुफ़िया विभाग खुद नहीं है सुरक्षित उनके अपने कार्यालय पर हो रहे है राकेट लॉन्चर से हमले जिससे जनता के दिलो दिमाग़ में एक डर बैठ गया है |यह बाते अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने कही उन्होंने कहा की आये दिन पंजाब में आतंकवादी हमले और हथियार पकड़े जाना पंजाब को फिर से 1984 जैसे काले दौर में लेकर जा रहा है लेकिन हमारा ख़ुफ़िया विभाग जो पंजाब पुलिस का दिमाग़ है और हर उस चीज की रिपोर्ट देना है जो देश विरोधी हो लेकिन विभाग आज लाचार नजर आ रहा जिन्हे अपने कार्यालय की इंटेलिजेंसी नहीं वो पूरे पंजाब को क्या बचाएगे | बाहरी ने कहा की वही कुछ ख़ालिस्तानी लोग पुराने आतंकवादिओं की रिहाई के लिए धरने लगाने के बात कर रहे है इसलिए हमारी सरकार से अपील है ऐसे आतंकवादिओं को छोड़ा ना जाये क्युकी यह लोग बाहर आकर जैसे खुद आतंकवादी है पंजाब के युवाओं को भी वही ट्रेनिंग देंगे और पंजाब की अमन शांति खराब करेंगे और पंजाब को एक अलग राज्य बनाने के लिए वही 1984 जैसे काले दौर में ले जाएंगे | इसलिए सरकार को चाहिए की आतंकवादी पकड़े जाने पर उनपर केस ना चला कर सीधा गोली मारनी चाहिए ताकि कोई देशविरोधी गतिविधि करने से पहले 100 बार सोचे और पंजाब में अमन शांति बनी रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!