साई रेहमत शाह जी हंस संगत को आशीर्वाद देने पहुंचे
जालंधर/काला संघा रॉड साई कॉलोनी में एक शाम बाबा लाल बादशाह के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया।इसमे मुख्य मेहमान साई रेहमत शाह जी हंस पहुंचे।जिनका स्वागत फूलो की वर्षा से संगत ने किया।कार्यक्रम में समाज सेवी सुभाष गोरिया शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख,शिव सेना राष्ट्रहित के चेयरमैन एस पी भटी,रोहित अरोड़ा,साई बुटा राम सदिकी का प्रबंधक बाबा रेणु साई,हैपी साई,डॉ बलजीत कौर,सिमा ने सन्मानित किया।इस अवसर पर समाज सेवी सुभाष गोरिया ने कहा कि मन एक बेकाबू घोड़ा है जो बिना लगाम दिए दौड़ता है।हमे अपने मन को हर रोज़ दो वक्त भगवान के नाम लगाना चाहिए वही समय हमारे साथ जाएगा बाकी सब मिट्टी है और मिट्टी में ही रह जाएगा।प्रबंधन कमेटी की और से लंगर का भी प्रबंध किया गया था।