जालन्धर( TN): पंजाब मीडिया एसोसिएशन एक विशेष मीटिंग एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी के दिशा निर्देशों पर जिला जालंधर के प्रधान रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता में जालंधर कैंट के एक निजी होटल में की गई जहां पंजाब मीडिया एसोसिएशन का विस्तार जालंधर कैंट में भी किया गया। पंजाब मीडिया एसोसिएशन जालंधर कैंट की इकाई का प्रधान स्मार्ट इंडिया डायल न्यूज़ के मुख्य संपादक सुनील कुमार को नियुक्त किया गया इसके साथ साथ जालन्धर कैंट से महिला विंग की प्रधान राजनदीप कौर को नियुक्त किया गया और जालंधर कैंट की संपूर्ण कार्यकारणी की भी घोषणा की गई।

जालन्धर कैंट कार्यकारणी इस प्रकार है जालंधर कैंट प्रधान सुनील कुमार, महिला विंग प्रधान राजनदीप कौर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतपाल वर्मा, जनरल सेक्रेटरी रिंकू मेहरा, सेक्ट्री अमन नाहर, जॉइंट सेक्रेटरी बसंत मेहता, जॉइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार सोनू को नियुक्त किया गया।

इसके साथ साथ कैंट के सभी पत्रकारो PMA से बतौर मेम्बर भी जुड़े जोकि इस प्रकार है राहुल अग्रवाल, संदीप कुमार, शशी कुमार, रवि कुमार, रितेश गुप्ता, संजीव कुमार, पंकज, रूप कुमार, जबर अली, शबीना के साथ साथ अन्य भी मौजूद थे।

मीटिंग में आए हुए मुख्य अतिथियों संजय कालरा, जितेंद्र भाहिया, मोंटू सबरवाल, विवेक यादव, वीर राज सिंह, हिमांशु सेहगल नवयुग केसरी (दिल्ली) को सरोपा डाल कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन की कोर कमेटी के सदसय सीनियर वाईस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, पंजाब प्रधान संदीप धामी, सीनियर वाईस प्रधान वरिंदर शर्मा, सेक्टरी ललित कुमार बब्बू, जनरल सेक्टरी विक्रम भंडारी, जॉइंट सेक्टरी एसके पांडेय, जॉइंट सेक्टरी परमजीत सिंह भी मौजूद रहे।

लीगल एडवाइजर टीम से सिनिर लीगल एडवाइजर अधिवक्ता रवि विनकायक, लीगल एडवाइजर अधिवक्ता अमृतपाल सिंह, लीगल टीम मेंबर अधिवक्ता तरणवीर सिंह भी मौजूद थे।

पंजाब मीडिया एसोसिएशन जिला जालन्धर की कायरकर्णी से जिला प्रधान रोहित अरोड़ा,जिला वाईस प्रधान योगेश कत्याल सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा, जॉइंट सेक्टरी गगनदीप सिंह (सिप्पी) , PMA एससी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू, दीपक गाबा, सुरिंदर कुमार, प्रदीप गांधी के साथ मेंबर अक्षय कुमार, विशाल कुमार, शालु, अन्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!