चंडीगढ़ ( TN ) RBA कंपनी के एमडी राज बजाज समय-समय पर अपने नए गाने रिलीज करते रहते है समय-समय पर पंजाब के अलग-अलग शहरों में ऑडिशन करते रहते हैं और अपनी कंपनी के साथ नए नए कलाकारों को जोड़ते हैं राज बजाज ने बातों-बातों में कहा कि उन्हें म्यूजिक व बॉलीवुड से बहुत प्यार है वह अब रुकने वाले नहीं है आगे आने वाले समय में गानों के साथ साथ RBA कंपनी फिल्मे भी बनाएगी जिसमें मशहूर कलाकार होंगे जिन्हें कंपनी के साथ काम करने का मौका दिया जाएगा मिस्टर राज बजाज ने कहा कि अगर परमात्मा ने चाहा तो थोड़े ही समय में BOLLYWOOD POLLYWOOD के बड़े चेहरे राज बजाज को म्यूजिक साथ जुड़े एक बड़े चेहरे के रूप में जानेंगे