जालन्धर(TN): आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी की अध्यक्षता में आज जालन्धर के एडीसी को पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे में जो जनरल केटेगरी के साथ जो दोगलापन मौजूदा सरकार द्वारा किया गया है उससे जनरल केटेगरी के लोगो मे रोष देखने को मिल रहा जिसके चलते आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पद अधिकारियो द्वारा जालन्धर के एडीसी को मांग पत्र सौंपा गया है जिसमे मांग की गई है कि मौजूदा सरकार को बिजली यूनिट फ्री स्कीम सभी के लिए एक समान देनी चाहिए क्योंकि सरकार को हर स्कीम सभी जातियो के लिए एक समान रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा नही है कि जनरल कैटेगरी में गरीब लोग नही है।
सरकार की हर स्कीम जितनी अन्य जातियो के लिए जरूर है उतनी ही जनरल कैटेगरी के लिए भी सरकार की सभी स्कीमें जरूर है।
आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनरल कैटेगरी के प्रति दोगली नीति का खामियाजा आने वाले निकाय चुनावों में कही न कही भुगतना पड़ सकता है।
आगे मांगपत्र में कहा गया है कि या तो सरकार ये फ्री बिजली यूनिट्स स्कीम को सभी जातियो के लिए एक समान करे नही तो सरकार को इस स्कीम को रद्द कर देना चाहिए।
इस मौके पर चेयरमैन राजीव धामी, सिनिर वाईस प्रधान पंजाब वरिंदर शर्मा, सेक्टरी पंजाब ललित कुमार बब्बू, जनरल सेक्टरी विक्रम भंडारी, सिनिर लीगल एडवाइजर रवि विनायक, जिला जालन्धर प्रधान रोहित अरोड़ा, जिला जालन्धर सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा, मेंबर शालू के साथ अन्य लोग मौजूद थे।