आज श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि. जालंधर की मीटिंग डाक्टर पंकज गुप्ता जी के निवास स्थान पर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें साल 2022 में श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग सोनप्रयाग, शटल पुल के पार (उत्तराखंड) में भंडारा लगाने हेतु एवं कुछ अन्य संगठनात्मक विषयों पर विचार विमर्श किया गया
महासचिव जतिंदर अरोड़ा ने बताया कि सभी शहर वासियों के सहयोग से श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि.जालंधर की तरफ से इस साल चौथा विशाल भंडारा तिथि 04 मई 2022 से प्रभु इच्छा तक लगाया जा रहा है भंडारे में लंगर के साथ साथ कम से कम 500 यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है
मीटिंग में विशेष रूप से आए राजेश शर्मा जी को श्री केदारनाथ लंगर कमेटी का उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट नवजोत सिंह को श्री केदारनाथ लंगर कमेटी का लीगल एडवाइजर बनाया गया
नये बने सदस्यों को चैयरमैन जनेश अरोड़ा, अध्यक्ष सजीव शर्मा एवं सीनियर उपाध्यक्ष जतिंदर कुमार ने सिरोपा डाल कर एवं भोले बाबा जी का चिन्ह देकर सम्मानित किया
इनके इलावा मीटिंग में शिव सूद, वरिदंर पाल बंटी, प्रवीण चोपड़ा, राजेश गोयल, अमन कुमार और राजेश मल्होत्रा, कोनाल सूद आदि शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!