जालन्धर पुलिस की गई पक्षपाती कार्यवाही के विरुद्ध आज अधिवक्ता जसलीन गोरिया कई महिला संगस्थनों व हिन्दू संगठनों के साथ ए डी सी पी 1 के समक्ष हुई पेश

जालंधर मन चाहा दहेज़ देने के बाबजूद भी गर्भवती बहु को मारपीट कर घर से निकालने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।पुलिस कमिशनरेट जालंधर की महिला थाने की पुलिस ने पीडत एडवोकेट जसलीन गोरिया के बयानों पर इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस भूषण सेखड़ी के बेटे तुषार सेखड़ी पर 5 फरवरी को मामला दर्ज़ कर दिया था।जिसकी सूचना पीडत एडवोकेट जसलिन को नही दी गई। आज बुधवार को अधिवक्ता जसलीन गोरिया को इंसाफ दिलाने के लिए कई महिला संगठन, हिन्दू संगठन व महिला संगठन जालन्धर कॉमिशनर दफ्तर मे पहुँचे जहाँ उन्होंने ए डी सी पी 1 सोहैल महिर से मुलाकत की और इस संबंध में ए डी सी पी 1 द्वारा जसलीन गोरिया को जल्द इंसाफ करने का आश्वासन दिया है।वही दूसरी और जसलीन गोरिया के साथ आए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी ने जसलीन गोरिया के साथ हुए अन्याय की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि आज इस मामले में सभी महिला संगठन व हिन्दू संगठन ए डी सी पी 1 सोहैल महिर से मिले है और उन्हीने आश्वासन दिया है कि बहुत ही कम समय मे वह जसलीन गोरिया के साथ इंसाफ करेंगे और जो बनती कार्यवाही है कि जाएगी। इस के साथ साथ रोहित जोशी ने कहा कि अगर जालन्धर पुलिस कुछ दिनों में जसलीन गोरिया को इंसाफ नही देती तो समूह हिन्दू संगठन व महिला संगठन पूरे पंजाब भर में पुतला फूँक कर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिमेदारी जालन्धर जिला प्रशासन व जालन्धर पुलिस प्रशासन की होगी।इस अवसर पर शिव सेना राष्ट्रहित की महिला प्रमुख जीवन प्रभा,उपप्रमुख कविता शर्मा,उपप्रमुख सरबजीत कौर, सचिव रोज़ी अरोड़ा, जाइंट सेकेट्री गुरमेज कौर,रत्नों देवी,शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रमुख रोहित जोशी,शिव सेना बाल ठाकरे जालंधर नार्थ के प्रभारी दीपक शर्मा,शिव सेना सर्व धर्म के पंजाब प्रमुख संजीव वालिया अपने साथियों के साथ मैजूद थे।इन्होने प्रशासन से मांग की की एक सप्ताह के अंदर इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे न भेजा तो सभी संगठन मिलकर इनके घर के बाहर धरना लगाए गे।