सुभाष गोरिया को मिला महिला शक्ति का समर्थन

जालंधर 10 फरवरी-विधानसभा क्षेत्र जालंधर वेस्ट से शिव सेना राष्ट्रहित के (आज़ाद) उमीदवार सुभाष गोरिया के समर्थन में शिव सेना राष्ट्रहित की महिला प्रमुख जीवन प्रभा,उपप्रमुख पंडित अशोक भरद्वाज,उपप्रमुख पंजाब राजीव वर्मा,आशु वर्मा,महा सचिव मिना हंस,जिला अध्यक्ष प्रीति भगत,रोज़ी अरोड़ा ने खुद कमान संभाल ली है।वो गोरिया के हक में वार्ड नं 43 के मोहल्ला गुरु नानक नगर,टैगोर इन्क्लेव में ख़ुद साथियों को साथ लेकर डोर टू डोर करने निकले।जहाँ लोगो का भारी समर्थन मिला।आज शाम टैगोर इन्क्लेव में समाज सेवी और शिव सेना राष्ट्रहित के (आज़ाद) उमीदवार सुभाष गोरिया ने भी डोर टू डोर प्रचार किया।इस अवसर पर पंजाब उपाध्यक्ष विजय डिंपल ने कहा कि सुभाष गोरिया एक समाज सवी है।जो हर वक्त लोगों की सेवा में लगे रहते है।सुभाष गोरिया ने जालंधर वेस्ट में चल रहे फ़र्जी कंप्यूटर लॉटरी की आड़ में जुए के अड्डे बंद करवाए और नशा तस्करो के खिलाफ़ अपनी महिम छेड़ रखी है।उन्होंने कहा कि अगर सुभाष गोरिया विधायक बनते है तो जालंधर वेस्ट में सबसे पहले नशे का कारोबार बंद करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सुभाष गोरिया ने कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता की आज वो जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ रहे है।हमे भी उनका साथ देकर उन्हें भारी मात्रा से जिताएंगे।इस अवसर पर तनु धीमान,कविता शर्मा,परमजीत कौर,अनु,राज रानी,सनी बाबा,पुष्पा रानी,मंदीप कौर,गुरमेज कौए,सरबजीत कौर,दीपक भगत आदि भी मैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!