जालन्धर( Vishal shallu): थाना 5 की पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब बबरीक चौक नाके के दौरान एएसआई अवतार सिंह ने सथियो सहित नाके पर एक नोजवान को रोका और जब उसकी तालाशी ली गई तो उससे मौके पर से 500 नशीली गोलियाँ(Tramadol) की बरामद हुई। पकड़े गए नोजवान का नाम राजेश पुत्र सुभाष वासी बस्ती गुजा का बताया जा रहा है। थाना 5 की पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है और इस बात की भी जाँच की जा रही है कि उक्त युवक इतनी मात्रा में नशीली गोलियाँ कहाँ से लाया और कहा बेचने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!