आम आदमी पार्टी सेंट्रल के रमन अरोड़ा की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है आए दिन महिलाएं, बुजुर्ग, यूथ रमन अरोड़ा जी के हक में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं आज अजीत नगर में सन्नी, हनी, गुड्डू, अमृत, गुरिंदर, रविंदर कौर, किशोर, इंदरजीत कन्हैया, दीपक नटराज, सुखविंदर सिंह, मंजू सरबजीत, निर्मल कुमार, परमजीत सिंह, सीमा दुबे, अश्विनी पटेल, रामप्रवेश पटेल, रमन, नितिन, अनीता रानी सहित 25 परिवारों ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सबका कहना था कि रमन अरोड़ा जी धार्मिक स्वच्छ छवि वाले सुजवान उम्मीदवार है सेंट्रल की यह सीट रमन अरोड़ा जी भारी वोटों की गिनती से जीतेंगे दूसरी ओर कांग्रेस रमन अरोड़ा के बढ़ते कद से बौखलाई हुई है रमन अरोड़ा का चुनाव रूपी विजय रथ को रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है रमन अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के हर हथकंडे का जवाब सेंट्रल हलके की जनता दे रही है हल्के की महिलाएं ,बुजुर्ग,यूथ इस समय बदलाव चाहता है सेंट्रल हलके के लोग उनके साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करवा रहे हैं डोर टू डोर प्रचार में अजीत नगर काजी मंडी कोर्ट पक्षियों प्रीत नगर राजेंद्र नगर सहगल कॉलोनी लाडोवाली रोड से लोगों ने रमन अरोड़ा व उनकी टीम को भारी समर्थन दिया


