एन आर आई सैल भारतीय जनता पार्टी पंजाब की मिटींग प्रदेश के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में श्री अश्विनी शर्मा जी की रहनुमाई और एन आर आई सैल के संयोजक श्री मनदीप बक्शी जी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में विशेष रूप से भाजपा पंजाब के महासचिव राजेश बग्गा, सरदार दियाल सिंह सोढ़ी, पंजाब सैलो के इंचार्ज राकेश शर्मा जी, एनआर आई सैल के महासचिव मनमोहन भागी जी, नितिन महाजन जी, मुकेश रानी जी, गगनदीप सिंह चहल , नितिन गुप्ता, गुरदेव सिंह, मंगत राम शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अमित पासी, जतिंदर कुमार अरोड़ा, हरपाल सिंह, बलविंदर ठाकुर, रणवीर सिंह गोना आदि उपस्थित हुए
मिटींग में एन आर आई को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया
एन आर आई सैल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री मनदीप बक्शी जी ने बताया कि जल्द ही एन आर आई का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जालंधर में करवाया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से भारत के विदेश मिनिस्टर समेत कई अन्य मन्त्री भी आ रहे हैं जिस में पंजाब के आ रही एन आर आई की समस्याएं सुनी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!