जालंधर :- आज जालंधर में शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान वा शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी ने प्रैस को संबोधित करते हुए कहा कि खुफिया इजांसिया वा इंटेलिजेंस दारा बताया गया है कि पंजाब में आई.एस.आई के निशाने पर हिंदू नेता है लेकिन जालंधर पुलिस प्रशासन ने शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी वा शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी की पिछले हफ्ते सुरक्षा वापिस ले ली गई और जालंधर पुलिस प्रशासन को पता भी है कि इन दो नेताओ गर्म ख्यालियो वा कट्टरपंथियों से खतरा है और प्रशासन को भी पता है पिछले समयो में इन हिंदू नेताओं के घरों के बाहर गर्म ख्यालियो वा कट्टरपंथियों आ चुके है और वीडियो वायरल करके जान मारने की धमकियां भी दे चुके और इन इन हिंदू नेताओ के दफ्तर के बाहर भी गर्म ख्यालियो वा कट्टरपंथियों दारा हमला किया गया था और खुफिया इजांसिया वा इंटेलिजेंस दारा बताया गया है पंजाब में हिन्दू नेता टारगेट पर है लेकिन जालंधर पुलिस प्रशासन ने इन हिन्दू नेताओ को सुरक्षा देने की बजाए इन दो हिन्दू नेताओ की सुरक्षा पिछले हफ्ते वापिस ले ली। इन हिन्दू नेताओ ने प्रशासन से माग कि है कि हमें तुरंत सुरक्षा दी जाए और अगर प्रशासन हमारी सुरक्षा यकीनी नहीं बनाता तो हमारा वा हमारे परिवार का कोई भी जाली माली नुकसान होता है तो उसका जुमेदार प्रशासन होगा!