राजनीति नही जनहित के काम करती है शिव सेना (र) :- सुभाष गोरिया

जालंधर 14 नवंबर/शिव सेना (र) की एक बैठक गीता कालोनी कांशी नगर रॉड गोरिया कंप्लेक्स बस्ती शेख पार्टी के मुख्य कार्यालय में महिला प्रमुख जीवन प्रभा,उपप्रमुख पंडित अशोक भरद्वाज,महिला विंग की महा सचिव मिना हंस,पंजाब जॉइंट सेक्रेटरी परमजीत कौर की अध्यक्षता में हुई।जिसमें दर्जनों परिवार अलग-अलग राजनीतिक पार्टियो को छोड़ शिव सेना (र) की विचारधारा को देख पार्टी में शामिल हुए।जिनको पार्टी प्रमुख सुभाष गोरिया ने सरोपा डालकर पार्टी के अंदर शामिल किया।गोरिया ने कहा कि पार्टी में जो लोग आज शामिल किए गए है।उनको पार्टी के अंदर बनता सन्मान दिया जाएगा।गोरिया ने कहा कि शिव सेना (र) राजनीति नही जनहित के काम करता है।उन्होंने कहा कि समाज सेवी के कामो को देखते हुए लोग जमीनी स्तर से पार्टी के साथ जुड़ रहे है।गोरिया ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शिव सेना (र) भी अपना योगदान डालेगी।जो उमीदवार जनहित के काम करता है और जनता का अत्याषि होगा उसे पार्टी अपना समर्थन भी देगी और जो पार्टी दागी उमीदवार को टिकट देगी उसके खिलाफ शिव सेना (र) अपने उमीदवार उतारेगी और लोगो को जागरूक करेगी।आज पार्टी में शामिल कांता रानी, हरदेव सिंह मोमी शाहकोट जालंधर,रविन्द्र चोपड़ा,बिमला रानी,मोनिका,राकेश कुमार, अंजू थापर,काजल रोडये, सुभाष चन्द्र,ज्योति गिल,रेखा,अरुण शर्मा,रसाल चंद, सीमा रानी,संतोष भगत,सोम नाथ भगत,स्वर्ण दास, इमराना, साबिना बेगम,रीना देवी,सोंनु भगत,हरजिंदर कौर,तरुण कुमार,श्लाघा राम,कांता रानी,कोमल धवन,सोनिया सैनी,निर्मला बरार आदि शामिल हुए।बैठक में उपाध्यक्ष पंजाब राजीव वर्मा,सतीश भगत,यूथ अध्यक्ष सरबजीत भगत,उपाध्यक्ष यूथ पंजाब सुनील सनी, कविता शर्मा उपाध्यक्ष महिला विंग,उपाध्यक्ष रजिंदर भगत,कुलदीप गिल,विजय बंटी, मनीष रोडय आदि भी मैजूद थे।

