जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी (तांगड़ी) के पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें शिवसेना (तांगड़ी) पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने कहा की आये दिन पंजाब में लगातार बड़ी मात्रा में हथियार गोला बारूद और आतंकवादी पकड़े जा रहे है जो कही ना कही पंजाब की अमन शांति और हिन्दू नेताओं की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है क्युकी आईएसआई और उसके पालतू गुरपन्वंत सिंह पंन्नू जैसे आतंकवादी पंजाब का माहोल खराब करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते है
पहले भी विदेशी आतंकवादी पंन्नू कई बार हमारे किसान भाइयो को देश का माहोल खराब करने के लिए उत्साहित करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर चूका है और अब यह विदेशी आतंकवादी पंजाब के नोजवानो को गुमराह करके उन्हें पैसे का लालच देकर उनसे पंजाब का माहोल खराब करवाना चाहता है जो शिवसेना कभी नहीं होने देगी | वही शिवसेना (तांगड़ी) के जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने कहा की पंजाब में कही ना कही हिन्दुओ को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है कुछ दिन पहले सिघू बॉर्डर पर लखबीर सिंह का कत्ल बड़ी बेरहमी से उसके हाथ पैर काटकर उसको उल्टा लटका दिया जाता है वो हत्या सिर्फ और सिर्फ हिन्दू नेताओं के दिलो में डर पैदा करने के लिए की गयी थी लेकिन उन लोगो ने यह तक नहीं सोचा की लखबीर की 3 बेटियां है उनकी जिंदगी भी खराब करदी सिर्फ अपनी वाह वाह करवाने और विदेश से फंडिंग मंगवाने के लिए बाहरी ने कहा की हमारी केंद्र सरकार से अपील है की पंजाब में 50 किलोमीटर नहीं पुरे पंजाब में बीएसएफ लगा देनी चाहिए क्युकी कुछ देश विरोधी और शरारती अंसर पंजाब को तालिबान बनाना चाहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!