जालंधर 20 अक्तूबर/सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि महाराज जी के प्रगट दिवस पर लसुडी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा जालंधर में विजय कल्याण द्वारा केक काटकर प्रगट दिवस मनाया गया।विजय कल्याण ने कहा कि हमे सभी धर्मों का स्तिकार करना चाहिए और सभी गुरुओं का त्योहार हमें रलकर मनाना चाहिए जिससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है।इस अवसर पर उस्ताद गुलशन मीन,शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख सुभाष गोरिया,चिराग डाबर,पंडित अशोक भरद्वाज, बलबीर गोरिया,बलविंदर सिंह मेहरा,मोहित मेहरा,शत्रुघ्न चौहान,सन्दीप वर्मा,धरमिंदर कल्यान,लखन कल्याण,साहिल,शक्ति सभरवाल,सूरज मेहरा,बंटी आदि भी मैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!