जालंधर 3 अक्तूबर/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लाभपात्रिओं को आज वार्ड नं 42 में डिपू होल्डर चमन लाल द्वारा खाद्य अपूर्ति विभाग के जिला कंट्रोलर गुरशरण सिंह बरार,जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू के दिशा निर्देशों पर एरिया इंस्पेक्टर अज़ादबीर जौहल की निगरानी में गेंहू वितरित की गई।सरकार द्वारा पर मैंबर 25 किलो के हिसाब से गेंहू की सप्लाई डिपुओं द्वारा दी जा रही है जिसे आज डिपू होल्डर चमन लाल ने 400 परिवारों को गेंहू बांटी।

इस अवसर पर विशेष तौर पर हल्का विधायक सुशील रिंकू के ओ एस डी भगत ओम प्रकाश समाज सेवी और जिला पीस कमेटी के मैंबर सुभाष गोरिया मैजूद थे।समाज सेवी सुभाष गोरिया द्वारा भारी गर्मी होने के कारण अपनी और से गेंहू लेने आए लाभपत्रियो को पानी पिलाकर सेवा निभाई।लाभपात्री महिंदर पाल, सुरजीत भगत,राज कुमार,दीपक कुमार,राज रानी,सुनील कुमार,अनिल बरार,सतपाल,कमला रानी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने घर का गुजारा नही कर पा रहे थे और केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहित गरीब परिवारों को पर मैंबर 25 किलो गेंहू स्मार्ट कार्ड पर देकर गरीब लोगों को आर्थिक तंगी से राहत दी है।उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!