जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि गुरु नानक नगर में कुछ रसूखदार राजनीतिक लोगों व कुछ मोहल्ले के प्रधानों के साथ मिलकर उक्त अवैध कॉलोनी काटी गई है।

हमारी पिछली खबर में हमने कुछ नामों का भी खुलासा किया था और आम जनता को यह भी बताया था कि किस कदर उक्त कालोनी काटने वाले राजनैतिक पार्टियों में पद रखने वाले लोगों ने कुछ छुटपुट प्रधानों को गिफ्ट में दुकाने व प्लॉट देकर मामले को रफा-दफा करने या यूं कहें कि मामले को तूल न देने की वजह से दुकाने व प्लाट गिफ्ट किए गए।

नगर निगम अधिकारियों को इस अवैध कॉलोनी व इसमें बनाई जा रही अवैध दुकानों की शिकायतें कई बार हो चुकी है परंतु नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नोटिस जारी करने का हवाला दिया जाता है नगर निगम अधिकारियों द्वारा उक्त अवैध कॉलोनी को करीब डेढ़ महीना पहले नोटिस जारी किए गए थे परंतु उसके बाद आज तक उक्त कॉलोनी पर नगर अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

सूत्र बताते हैं कि उक्त अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों ने कुछ एक नगर निगम के अधिकारियों को भी गुलावट या यूं कहें कॉलोनी में बनाई गई दुकान में गिफ्ट के तौर पर ऑफर की गई है शायद इसीलिए ना तो नगर निगम के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस अवैध कालोनी की ओर है और ना ही नगर निगम के कमिश्नर साहब का इस कॉलोनी पर कार्यवाही करने की कोई मंशा दिखाई देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!