(satpal)जालंधर में जय महाबीर क्लब रजि –
शिव मन्दिर भगत की खूही , नज़दीक दशहरा ग्राऊड , बस्ती शेख जालन्धर की और से रामलीला में श्री राम के चरित्रों का गुणगान एवम चित्रण दशहरा ग्राऊड की पवित्र स्टेज पर आयोजित किया जा रहा है आप सभी राम भक्त सादर आमन्त्रित है ।25 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है समय रात्रि 9.30 से 12बजे तक
विशेष सहयोगी चेयरमैन शिव नाथ कंडा ,वाइस चेयरमैन रजिंदर कपूर
,प्रदान विजय लूथर,निर्देशक ज्ञान नंद सोंधी ,सुमित शर्मा शिव मन्दिर भगत की खूही , महाबीर क्लब बस्ती शेख भगवान मन्दिर बस्ती शेख , शिव मन्दिर मोहल्ला गोबिंदगड़ मन्नत हस्पताल एंड मैटरनीटी होम , न्यु हरबंस नगर भक्तों की भक्ति को प्रणाम , इस बार भी पित्र पक्ष मे दर्शन देंगे प्रभु श्री राम
