जालंधर 22 सितंबर(Rohit Arora) जालंधर वेस्ट में पड़ती पीर दात कॉलोनी में आज बुधवार को जिला पीस कमेटी के मेंबर और शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख सुभाष गोरिया, समाज सेवी बलबीर गोरिया ने एस आई यूनिसेक्स सलून का उद्घाटन किया।सैलून के मालिक गुल्लू सलमानी को बधाई दी और अरदास की कि एस आई यूनिसेक्स सैलून तर्कियो में आगे बड़े।सैलून के मालिक गुल्लू सलमानी खुशनमा,तानिया,शुभम,मुराद सलमानी ने सुभाष गोरिया को सन्मानित किया।
