श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तलाव कारसेवा कमेटी के प्रधान व शिव सेना पंजाब राष्ट्रीय के हिन्दू नेता विनय जलंधरी इस दुनिया में नहीं रहे विनय जालंधरी के बेटे दीपक कंबोज ने यह दुखद समाचार की जानकारी देते हुए बताया की उनके पिता ने आज रात 12:30 श्री देवी तलाब मंदिर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली विनय जालंधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार का समय सुबह 11:30 किशनपुरा श्मशान घाट। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे ओम शांति शांति शांति
