जालंधर (रोहित अरोड़ा) पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के पद से दिए गए इस्तीफे के बाद कई राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे है।लोकसभा हल्का जालंधर वेस्ट में एक दूध बेचने वाले बने कालोनी नाइजर की शिकायत विजीलेंस विभाग को की जाने की चर्चा है और वार्ड नं 43 में पड़ते गुरु नानक नगर में प्लाई फैक्ट्री की जमीन पर काटी गई अवैद्य कालोनी में एक  नेता को दुकान गिफ्ट में दी गई है।जानकर सूत्र से पता चला है कि वार्ड नं 43 गुरु नानक नगर एक गरीब इलाका है जहाँ 80 % लोग अनुसूचित जाति से सबन्ध रखते है और दिन भर मेहनत मजदूरी कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है उसी ही मोहल्ले के एक प्लाई की फैक्ट्री में दिल्ली की एक पार्टी के नेता M अक्षर वाले और N अक्षर वाले,D अक्षर वाले नेता के संपर्क में है एक तीनों ने अपने चेले दूध बेचने वालों से संपर्क कर उसका भी कालोनी में शेयर डाल दिया बताया जा रहा है कि दूध बेचने वाले का सत्ता में पूरा हाथ है उसी के कहने पर ही इस इलाके में रहने वाले एक नेता को दुकान गिफ्ट दी गई है यह नेता अक्सर विवादों में रहते हैं।इलाके में कोई भी मकान और दुकान बनती हो तो यह नेता निगम के अधिकारियों से मिलकर वहाँ नोटिस भेजवा देता है और बादमे यह नेता निगम अधिकारियों के साथ सैटिंग करवाता है बीते दिनी नगर निगम जालंधर द्वारा इस कालोनी के मालको को नोटिस भी निकाला गया था।उसके बाबजूद भी कालोनी में धड़ल्ले से कोठिया और कमर्शियल दुकाने बन रही हैं।इस कालोनी की शिकायत विजिलेंस विभाग को की गई है इसका भी चर्चा पूरी वार्ड में चल रहा है।अब देखो किसके ऊपर क्या कार्रवाई होती है अगले भाग में बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!