[ad_1]

पीटीआई, रामगढ़
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 16 Sep 2021 06:28 AM IST

सार

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक बस से कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा रामगढ़-गोला मेन रोड पर हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उनका इलाज चल रहा है।

accident- सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिलाओं और एक नाबालिग समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में एक बस से कार की आमने-सामने की टक्कर हुई थी। जिसके बाद कार में आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि हादसा रामगढ़-गोला मेन रोड पर सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुआ। पुलिस ने कहा कि बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे शीघ्र ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सड़क हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक किशोर की मौत हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के कुछ घंटे बाद जिले के बोंगाबार गांव के पास राजमार्ग के एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है।

विस्तार

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिलाओं और एक नाबालिग समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में एक बस से कार की आमने-सामने की टक्कर हुई थी। जिसके बाद कार में आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि हादसा रामगढ़-गोला मेन रोड पर सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुआ। पुलिस ने कहा कि बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे शीघ्र ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सड़क हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक किशोर की मौत हुई है।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के कुछ घंटे बाद जिले के बोंगाबार गांव के पास राजमार्ग के एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!