जालंधर (रवि कुमार) थाना प्रमुखी ने बताया कि एस.आई गुरनाम सिंह गाजी गुला चोंक अपने पुलिस कर्मचारियों समेत नाके पर मौजूद थे।उस वक़्त एक व्यक्ति अंडर ब्रीज से पैदल आता दिखाई दिया । जो कि पुलिस को देख कर पीछे की तरफ घूमने लगे तभी शक के आधार पर उसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई । तभी उस के पास से एक नाजायज देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान रोहित कुमार उर्फ मना पुत्र मदन लाल पिंड लुहारविन थाना बडर्स जिला हीरापुर हिमाचल प्रदेश हाल वासी बी-5टी वी सेंटर नकोदर चोंक जालंधर के रूप मे हुई । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले उस पर मुकदमा न:32 तिथि 08-03-2023 अधीन 25-54-59 आर्म एक्ट दर्ज किया और अदालत में पेश कर उस पर 2 दिन का रिमांड हासिल कर पूछ ताछ की जा रही है ।
