जालंधर (Yogesh Mehta/Ravi Kumar): आज मॉडेल हाउस माता रानी चौक स्थित दना पानी रेस्टुरेंट मे पंजाब मीडिया असोशिएशन के एस सी विंग की एक मासिक मीटिंग संस्था के चेयरमैन राजीव धामी के दिशा निर्देशों पर एस सी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू की अधीक्षता मे जिला इंचार्ज गगनदीप सिंह सिप्पी की अगवाही मे की गई ।आज की इस मीटिंग मे आए हुये मेम्बर्स की समसायों को सुना और मीटिंग मे मोजूद पद अधिकारिओ ने पंजाब कोरे कमेटी के सदस्यो से समक्ष कुछ सुझाव भी रखे जिनहे जल्द ही कोर कमेटी की आगामी मीटिंग रखा जाएगा । इसके साथ साथ मीटिंग एस सी विंग मे कुछ नए सदस्यो को भी जोड़ा गया । उन्होन मैम्बरशिप कार्ड व संस्था के स्टिकर भी गए । इस मोके पर एस सी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू , एस सी विंग के प्रधान जातिन्दर गाबा , सिनीर वाइस प्रधान दीपक गाबा ने साथियो सहित नवनियुक जनरल सेक्रेटरी रोहित जोशी को फूलो के हार पहनार उनका पी एम ए मे स्वागत किया गया।
इस मोके पर चेयरमैन एस सी विंग विशाल मट्टू , जिला प्रधान एस सी विंग जातिन्दर गाबा , सिनीर वाइस प्रधान दीपक गाबा, हर्ष गाबा, सुरिन्दर कुमार, एस सी विंग के मेम्बर्स मोजूद थे । इसके साथ साथ कोर कमेटी से जनरल जनरल सेक्रेटरी रोहित जोशी, सहायक जनरल सेक्रेटरी गुरमीत सिंह (बाबा) , सहायक खजांची प्रदीप गांधी , जिला इंचार्ज गगनदीप सिंह सिप्पी मोजूद थे ।