जालंधर :- शिवशक्ति सेवा समिति की तरफ से 9 वा वार्षिक भंडारा (लंगर) जो 30 जुलाई से 4 अगस्त तक ज्वाला जी रोड हिमाचल में लगाया जा रहा है | जिसकी आज विधायक शीतल अंगुराल के भाई सनी अंगुराल और शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, अकाली नेता मंजीत सिंह टीटू ने लंगर समाग्री की गाड़िया की रवाना | इस मोके सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप पाहवा ने आये हुए सभी विशेष मेहमानों को सरोपे डाल कर सन्मानित किया और सबने मिलकर माता जी के जयकारे लगाए और गाड़िया रवाना की इस मोके वहा सुभाष भगत,शिवसेना तांगड़ी के जिला प्रधान मुनीश बाहरी, लक्की भगत, करनेल बिल्ला, खड़क सिंह, मनी और बाकि इलाका निवासी मजूद थे |