भृष्टाचार,ड्रग्स माफिया के खिलाफ बोलने वाले विधायक का हर हालत में दूँगा साथ:-गोरिया
जालंधर 24 जुलाई (विशेष प्रतिनिधि) समाज सेवी और कट्टर हिन्दू नेता सुभाष गोरिया,एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल पंजाब के उपप्रमुख भगत खरैती लाल ने जालंधर वेस्ट हल्के के विधायक शीतल अंगुराल के हक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक शीतल अंगुराल भृष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे है पर कुछ लोगो को विधायक शीतल अंगुराल की इस महिम पर अलर्जी हो रही है।हिन्दू नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि विधायक शीतल अंगुराल ईमानदार और उच्च शख्सियत के मालिक है।लोगो ने उनके अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा है कि भृष्टाचार का खात्मा हो सके पर कुछ राजनीतिक लोगो को यह बात हज़म नही हो रही जिसके चलते अब इन्होंने राजनीति का पेंतडा प्रशासनिक अधिकारियों से शुरू करवा दिया है।उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगो ने बदलाव लाया था और पूरी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी कि जो दफ्तरों में बिना पहियों के काम नही होता वो अब आम लोगो की सरकार करेगी।विधायक शीतल अंगुराल ने पहले दिन से ही अपने हल्के में ड्रग्स माफिया लाटरी माफिया और भृष्टाचार के खिलाफ महिम छेड़ी हुई है।लोग इस महिम में विधायक शीतल अंगुराल का पार्टी बाजी से ऊपर उठकर उनका साथ दे रहे है।उन्होंने कहा कि अगर भृष्टाचार करने वाले अधिकारी विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ कोई कार्रवाई जा प्रदर्शन करते है तो आम जनता भी शीतल अंगुराल के हक में डट के सामने आएगी।प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे जिसकी ज़िम्मेवारी लोकल प्रशासन की होगी।