कपूरथला(मनीष मेहता)कपूरथला से जग्गू शाह के एक बाबा की शर्मसार करने वाली बात निकल कर सामने आई है जिसमे झाड़-फूंक द्वारा इलाज के बहाने लड़की से बाबा द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है, जानकारी के मुताबिक पता चला कि एक लड़की को जो आशिक़ी में डूबी पड़ी थी, जिसे जग्गू शाह के मोहोम्मद इब्राहिम नामक बाबा का पता चला तो वह अपना इलाज करवाने बाबा के पास पहुची, लेकिन बाबा के मन मे तो कुछ ओर ही था, बाबा ने लड़की को इलाज के लिए तैयार किया जिसमें बाबा ने लड़की से घिनोनी और अश्लील हरकत शुरू करने लगा जिस्से लड़की बाबा का विरोध करने लगी लड़की द्वारा विरोध करता देख बाबा उसे जान से मारने की धमकी देने लगा, और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, लेकिन लड़की किसी तरह वहा से अपनी इज्जत बचा भागी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने कपूरथाला सिटी थाना में की, पीड़ित के बयान के आधार पर थाना प्रभारी ने सिरफिरे आशिक़ बाबा के खिलाफ धारा 354, 511 ,506 ,लगा आरोपी को 14 दिन के जुडिशल रिमांड पर जेल भेज दिया गया ह उसके बाद 27/07/22 को सेंट्रल जेल कपूरथला से माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, बाबा के इस गंदी हरकतों से पूरा मुहल्ला ही परेशान था