मुफ्त वाली गेंहू ना मिलने पर लाभपात्री और डिपो होल्डरों के बीच खीचातानी

गरीबो को मिलने वाली गेंहू पर सरकार द्वारा चलाई कैंची का मामला एस सी कमिशन के पास ले जाऊंगा:-राजू
जालंधर/खाद्य आपूर्ति विभाग जालंधर द्वारा नगर में राशन डिपो खोले हुए है।जिसके माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को स्मार्ट कार्ड द्वारा गेंहू राशन डिपो द्वारा दी जाती है।इसके इलावा राशन डिपोओ पर सरकार कोई भी वस्तु नही भेज रही है।सरकार द्वारा जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभपत्रियो को मुफ्त में पर मैंबर 30 किलो गेंहू बांटी जा रही है।उस पर भी सरकार ने 10 परिषद कैंची फेर दी है।लाभपात्री प्रीति मेहरा,गुलविंदर कौर,रेणु बाला,सरला रानी,सतनाम सिंह,बलविंदर सिंह,तरिआ,उषा रानी ने कहा कि हमारे मोहल्ले में सभी के स्मार्ट कार्ड पर गेंहू मिल गई।परन्तु जब हमारी बारी आई तो डिपो होल्डर के पास बेलेंस खत्म हो गया।डिपो होल्डर द्वारा यह आश्वासन दे दिया गया कि बेलेंस आने पर आपको गेंहू मिल जाएगी।दूसरी और नगर निगम की हद में आती नगर निगम की वार्डो में जो राशन डिपो खोले गए है।उनमें भी पक्षपात किया जा रहा है लाभपात्री बताते है कि नागर,कोट सदिक,कांशी नगर,लिदडा में जो राशन डिपो है वह शहरी इलाके में बने स्मार्ट कार्ड को गेंहू की पर्चियां नही देते और यह जवाब देते है कि यह शहर की स्मार्ट कार्ड है और हमारा डिपो गाँव मे पड़ता है।पर विभाग द्वारा यह आदेश दिया गया है कि कहि का भी राशन कार्ड को उसे गेंहू सप्लाई देनी होगी।उसके बाबजूद भी एक वार्ड होने के बाबजूद भी लोगो को गेंहू की पर्ची नही मिल पाती।लोगो ने मांग की है कि एक तो वार्ड में जो डिपो सरकार ने खोल रखे है उनकी दुकाने खुलवाई जाए और राशन डिपोओ पर बेलेंस राशन भी भेजा जाए जिस से गरीब परिवारों को राहत मिल सके।कांग्रेस कमेटी एस सी डिपार्टमेंट के चेयरमैन राज कुमार राजू ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मिलने वाली मुफ्त वाली गेंहू पर कटौती के मामले को लेकर वो एस सी कमीशन को शिक़ायत करेंगे और गरीबो को मिलने वाली गेंहू का कोटा बहाल करवाएँगे।