जालंधर (रोहित अरोड़ा,) प्लाईवुड के व्यापार में टैक्स चोरी को ले कर जालंधर 1 पंजाब जीएसटी टीम ने पठानकोट रोड स्थित पंजाबी बाग में मैसर्ज वीनस प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड में दबिश दी, यह एक उद पादन प्लांट है, जहा टीम ने गंभीरता से जांच की,अधिक रेट वाली आइटम होने के कारण इस पर 18 प्रतिशत टैक्स चोरी की विभाग को संभावना है, टीम को जफर्म से लूस पेपर मिले है, जिसकी गंभीरता से जांच जारी है, छापा मारने वालो में आईएएस कमल किशोर यादव, डी जी एस टी जालंधर 1 परमजीत सिंह अस्सिस्टेंट जालंधर 1 अमन गुप्ता शामिल थे,
