साई रेहमत शाह जी हंस ने संगतों को दिया आशीर्वाद,कबीर साहिब जी की बानी से जुड़ने का दिया आदेश

जालंधर/सतिगुरु कबीर महाराज जी के 624वे प्रकाश उत्सव की संपरपित धार्मिक कार्यक्रम गोरिया कंप्लेक्स कांशी नगर रॉड गीता कॉलोनी बस्ती शेख जालंधर में करवाया गया।जिसमें विशेष तौर पर साई रेहमत शाह जी हंस ने शिरकत कर आई हुई संगत को आशीर्वाद दिया और कबीर महाराज जी की बानी से जुड़ने की प्रेरणा दी।साई रेहमत शाह जी हंस का स्वागत पुष्प की वर्षा से संगतों द्वारा किया गया।इस अवसर पर साई बुटा राम सदिकी, ख़ुफ़िया विभाग के डी एस पी दविंदर प्रशाद मेहरा, इंस्पेक्टर पाल चंद,वार्ड नं 41 से समाज सेवी परवीन गोरिया,समाज सेवी शोभा भगत,एडवोकेट जसलीन गोरिया,डॉ गुरलीन,कांग्रेस कमेटी एस सी विंग के जिला चेयरमैन राज कुमार राजू,भगत ओम प्रकाश,एस पी भटी,पंकज मैंगी,सुदिष्ट पंडित, सुरिंदर सिंह बाजवा,सुभाष बरार,गियानी हरचरण सिंह,शिव सेना नेता दीपक शर्मा,मदन लाल मेहरा,शाम लाल,अजय बबल, गौ सेवा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत शामिल हुए।कार्यक्रम में भगवान शिग पार्वती के सरूपो ने संगतों का मन मोह लिया।इस अवसर पर समाज सेवी सुभाष गोरिया ने आए हुए सभी मुख मेहमानों को सरोपा भेट कर सन्मानित किया।इस अवसर पर गोरिया ने कहा कि सतिगुरु कबीर महारज क्रांति कारी संत हुए है उन्होंने हमेशा जुल्म के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है और सारी दुनिया का भला मांगा है।हमे कबीर साहिब की बानी से जुड़ना चाहिए और नशा तस्करो गैंगस्टरों के ख़िलाफ़ हमे लड़ना होगा और प्रशासन का सहयोग करना होगा तभी पंजाब में इनका खात्मा हो पाएगा।नीलम रानी, लीना अग्रवाल,हरीश कुमार,रजिव वर्मा,अश्वनी कुमार भगत,गुरमेज कौर,कुलविंदर कौर,रोज़ी अरोड़ा, बेबी,प्लवी भगत,आशा भगत,तरसेम भगत,तरलोक चंद, बिमला देवी,बलदेव राज भगत,दीपक धवन आदि भी मैजूद थे।कार्यक्रम के अंत मे गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया।
