
मोहल्ला निवासियो नगर निगम के जई और समाज सेवी सुभाष गोरिया का किया धन्यवाद
जालंधर (परमजीत कौर)17 जून/लोगो ने बड़ी ही उमीदो के साथ अपनी वार्ड से अपना पार्षद चुनकर नगर निगम में भेजा था कि हमारे वार्ड की समस्याए हल होंगी परन्तु समस्या हल होने की बजाए कहि स्ट्रीट लाइटे बंद, कहि पीने वाले पानी की किलत,कहि दुष्ट पानी और सीवरेज ब्लॉकिंग की समस्या बनी हुई है।ऐसे ही वार्ड नं 41 के मोहल्ला गीता कॉलोनी में वाटर सप्लाई की पाइप फट जाने से पूरी गली पानी से भर गई।गली ऐसे लग रही थी कि जैसे सतलुज का दरिया गीता कॉलोनी में उड़ कर आ गया हो।गीता कॉलोनी निवासी तरसेम लाल,हरमेश वालिया,आशा भगत,सुदिष्ट पंडित, सनी वालिया ने अपनी शिकायत अपने वार्ड के पार्षद पति प्रभ दयाल को फोन पर बताई पर उन्होने एक दिन बीत जाने के बाद भी समस्या हल नही की।आज मोहल्ला निवासी समाज सेवी और हिन्दू नेता सुभाष गोरिया के कार्यालय में गए और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताया ओर तरुन्त सुभाष गोरिया और खरैतीती लाल भगत घटना स्थान मौके पर जाकर नगर निगम के अधिकारियों से बात कर इस समस्या को हल करवाने का आश्वासन दिया और बाद दुपहर हल्का जई के सहयोग से वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होने ने वाटर सप्लाई की फ़टी हुई पाइप को ढूंढ़कर ठीक करवाया।मोहल्ला निवासियो ने नगर निगम के जई और समाज सेवी हिन्दू नेता सुभाष गोरिया का समस्या हल होने पर धन्यवाद किया।मोहल्ला निवासियो ने कहा कि जो काम इलाके के पार्षद का है वो काम हमारे समाज सेवी सुभाष गोरिया करवा रहे है।