जालंधर/सतिगुरु कबीर महाराज जी का 624वे प्रकाश उत्सव पूरे देश मे ही नही विदेशो में भी बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है।जिस उपलक्ष्य में आज सतिगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें विधायक शीतल अंगुराल, विधायक रमन अरोड़ा,पूर्व विधायक सुशील रिंकू,समाज सेवी और हिन्दू नेता सुभाष गोरिया,भाजपा नेता रोबिन सांपला,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महिंदर भगत,कीमती भगत,पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़,पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश टांगरी शोभायात्रा में मुख्य अतिथि शामिल हुए।शोभायात्रा का शुभ आरंभ झंडे की रस्म के साथ किया गया।जिसमें महंत गुरबिंदर सिंह जी,विजय बाबा,रजनीश भगत,दर्शन भगत,कुलदीप दीपू,वरिंदर काली,राकेश घोना, हर्षित गोरिया,बलबीर गोरिया,भगत खरैती लाल,गुलशन कुमारदया लाल और मन्दिर कमेटी के सदस्य मैजूद रहे।शोभायात्रा सतिगुरु कबीर मुख मंदिर से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा डॉक्टर बी आर अंबेडकर चोंक,भगवान वाल्मीकि चोंक,बस्ती अड़ा, फुटबॉल चोंक,बस्ती नो, स्पर्ट्स मार्किट,बबरीक चोंक, मॉडल हाउस,गुरु रविदास चोंक तथा अड़ा भार्गव कैंप से होती हुई वापिस सतिगुरु कबीर मुख मन्दिर में आकर आरती के साथ समापित हुई।शोभायात्रा में सुंदर फूलो से सजी पालकी में सतिगुरु कबीर महाराज जी की मूर्ति शोभायात्रा की अगुवाई कर रही थी।बैंड बाजे तथा सुंदर सजी झाकिया शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रही।संगतों द्वारा जगह जगह पर ठंडे मीठे जल व लंगर लगाया गया।नोजवानो में उत्साह देखनो को मिल रहा था।इस अवसर पर दिनेश भगत सोनू,पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद बच्चन लाल,लाभ चंद भगत,ठाकुर भगत,सुरजीत भगत,ओम प्रकाश भगत,सेकेट्री विजय कुमार,मास्टर रत्न लाल,कांग्रेसी नेता राज कुमार राजू,राकेश भरद्वाज,भाजपा नेता दर्शन लाल भगत,जगदीश बिट्टा आदि भी मैजूद थे।

