जालंधर,10 जून (रोहित अरोड़ा) प्रापर्टी कारोबार से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशनों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि पुरानी अवैध कालोनियों को मंजूर करने के लिए सरल पालिसी लाई जाए।इसके साथ ही मंजूरशुदा कालोनी विकसित करने के लिए भी सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 3 महीने में कालोनी की मंजूरी की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। जाने-माने कारोबारी भूपेंद्र सिंह भिंदा, गुरचरण सिंह लांबा, अमरजीत सिंह किशनपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रापर्टी कारोबार को सरकार के समर्थन की जरूरत है।
पंजाब में अधिकांश कारोबार का भविष्य भी प्रापर्टी कारोबार पर ही टिका है।

