अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी पंजाब प्रदेश की और से जालंधर में जिला प्रधान मनीष बाहरी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी की पुंयतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह महावीर मंदिर चौक सूदां मै 8 june को रामायण का पाठ रखा गया और और 9 juneको रामायण के पाठ का भोग डालकर स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी को शिव सैनिकों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस समारोह में अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ,पंजाब प्रधान विनय कपूर विशेष तौर पर पहुंचे इस मौके पर समारोह में पहुंचे शिव सैनिकों को संबोधन करते हुए पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज और पंजाब प्रधान विनय कपूर ने कहा कि आज पंजाब में जो हालात हम देख रहे हैं उससे साफ हो चुका है आने वाले समय में पंजाब के हालात कैसे हो सकते हैं इसलिए सभी शिव सैनिकों को पंजाब में एकजुट होकर स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी के दिखाए रास्ते पर सभी शिव सैनिकों को चलना होगा इस समारोह में हिंदू नेता सुभाष महाजन, शिवसेना टकसाली से पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, सीनियर उप प्रधान पंजाब जोगिंदर बिल्ला, जिला चेयरमैन मुकेश भगत राजू पहलवान जिला प्रधान शिवसेना टकसाली संदीप पाहवा, लकी भगत,सोनू भगत,गुरबख्श सहगल,विकास जोशी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!