नशा बेचने वाले तस्करो के खिलाफ एंटी क्राइम सेल संगठन मिला ए सी पी जालंधर वेस्ट को
जालंधर/नर्सो में दौड़ रहा नशा रिश्तो पर भारी पड़ने लगा है।गत दिन पहले बठिंडा के गांव भी रूपा के एक पिता ने शराब के नशे में अपनी ही 4 साल की बेटी की हत्या कर दी थी।थाना फूल की पुलिस ने बच्ची की माँ की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मोगा,फ़िरोजपुर में नशे के टीके से 2 युवको की मौत हो गई।फीरोजपुर में नशा करने से लगातार नोजवानो की मौते हो रही है।यह शब्द आज एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि के प्रमुख सुभाष गोरिया ने जालंधर वेस्ट के ए सी पी कर्म सिंह सन्धु से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे उन्होंने कहा कि फ़िरोजपुर में बसती शेखो वाली में गत दिन पहले नशा करने से 4 बहनो के इकलौते भी विक्की की मौत हो गई थी।विक्की के 3 बच्चे थे।वह दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने घर का झूला झोंका चलाता था।गोरिया ने कहा की विक्की की बहन ने आरोप लगाया कि बस्ती में कुछ महिलाएं नशे का कारोबार करती है।पुलिस को उनकी और ध्यान करना चाहिए तांकि किसी बहन का भाई और माँ का बेटा नशा न निगल सके सुभाष गोरिया ने अपनी टीम के साथ ए सी पी जालंधर वेस्ट कर्म सिंह संधू से मुलाकात कर जालंधर वेस्ट में बिक रहे नशे पर गहरी चिंता जताई और ए सी पी वेस्ट को जालंधर में नशे का कारण हो चुकी मौतो की जानकारी भी दी।ए सी पी कर्म सिंह संधू ने भरोसा दिलाया और कहा कि समाज विरोधी नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।और उन्होंने कहा की हमारी टीमें नशा बेचने वालों को दबोचने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है।और आने वाले दिनों में अछे प्रणाम दिखेंगे।इस अवसर पर सुखदयाल लाली,बलबीर लाली,पंकज मैंगी,सुभाष बरार,राजीव वर्मा,अजय कुमार,दीपक धवन,खुराती लाल,एस पी भटी आदि भी मैजूद थे।