
जालंधर:-(योगेश मेहता) थाना सात के एसएचओ की लापरवाही के कारण पीपीआर मॉल में आईपीएस के ऊपर हुआ एक युवक नशे में धुत हावी कुछ दिन पहले पीपीआर मॉल में एक्साइज और पुलिस ने रेड की थी मौके पर दारु पीने वाले वह नशा करने वाली युवक पर कार्रवाई भी की थी फिर भी थाना सात की लापरवाही के कारण आज पंजाब पुलिस के आईपीएस के ऊपर एक युवक ने हाथ डाला और जमकर की गाली गलौज की अब देखने वाली यह बात है कि जहां पर जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर ही सुरक्षित नहीं है वहां आम पब्लिक कहां सेफ है पहले डीसीपी नरेश डोगरा का मामला भी देखने को मिला दिन पर दिन पुलिस के ऊपर ही नशा तस्कर वह शराब पीने वाले भी हावी हो रहे है अब देखने वाली यह बात है की पंजाब पुलिस करेगी युवक के साथ राजीनामा या उसको मिलेगी उसके गुनाह की सजा ।